Uttar Pradesh

रेल पटरी के किनारे बसे गांवों में बनाये जायेंगे रेल मित्र

उरई रेलवे

जालौन, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । रेलवे ट्रैक को सुरक्षित रखने के लिए रेलवे किनारे बसे गांवों में रेलवे मित्र बनाए जायेंगे।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों रेलवे ट्रैक पर वस्तुएं रखकर दुर्घटनाएं करायी जाने का मामला सामने आया है। इसे देखते हुए रेल ट्रैक के किनारे बसे गांव व मोहल्ले के लोगों की सूची रेलवे प्रशासन तैयार करा रहा है। रेलवे ट्रैक पर होने वाली घटनाओं की रोकथाम के लिए इसी में आगे रेलवे पुलिस की पहल पर रेल मित्र बनाये जायेंगे।

जीआरपी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस महानिदेशक के आदेश पर ट्रैक की सुरक्षा बढ़ाने के इंतजाम किए जा रहे है। जिसमें परिचालन और इंजीनियरिंग विभाग के सुपरवाइजर व कर्मचारियों से तालमेल मिलाकर ट्रैक की सुरक्षा की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। ट्रैक की पेट्रोलिंग करने वाले ट्रैकमैन, चाबीमैन, पॉइंट्समैन को लगातार ट्रैक पर नजर रखने को कहा गया है। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या सामान मिलने पर तत्काल अवगत कराने के लिए कहा गया है।

अवधेश कुमार ने कहा कि ट्रैक किनारे बसे गांव में रेल मित्र भी बनाए जाने हैं। जिसमें क्षेत्रीय पंचायत सदस्य, पंचायत मित्र, सामाजिक कार्यकर्ता या फिर किसी एनजीओ के सदस्य भी हो सकते हैं। जो अपने गांव के नजदीक ट्रैक पर निगरानी रख सके। कोई संदेहजनक वस्तु ट्रैक के आसपास दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। इसके लिए ट्रैक के किनारे बसे गांव के प्रधानों से संपर्क शुरू कर दिया गया है। जल्द ही रेल मित्र बनाए जाएंगे।

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top