CRIME

रायगढ़ कोतवाली पुलिस के हाथ आया उठाईगिरी का आरोपित

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

रायगढ़, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) ।बीते दिनों अंश होटल में हुई उठाईगिरी मामले में कोतवाली पुलिस के हाथ सफलता लगी है ।चौदह जुलाई को अंश होटल रायगढ़ में शादी समारोह के स्टेज के पास वर वधु को दिए गए लिफाफे और गिफ्ट भरे लेडीज पर्स को उठाकर अज्ञात युवक रफूचक्कर हो गया था । घटना को लेकर अखिलेश मिश्रा निवासी बोईरदादर बिनोबा नगर द्वारा 15 जुलाई को थाना कोतवाली में उठाईगिरी (चोरी) की रिपोर्ट दर्ज कराया गया । थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपित के विरुद्ध धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया ।

उठाईगिरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल, साइबर सेल व कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल जाकर घटना की तस्दीक किया गया एवं सीसीटीवी फुटेज चेक किये गये । जिसमें संदिग्ध की तस्वीर प्राप्त हुई । जिस संबंध में शादी में आये मेहमानों और होटल स्टाफ से पूछताछ किया गया । जिसमें संदिग्ध के अजय कैटरिंग में काम करने वाले वेटर- शेख अकबर उर्फ बुद्धन के होने की जानकारी मिली । आरोपित ट्रेन से कोलकाता फरार हो गया था । आरोपित का पीछा करते हुये पुलिस टीम ने उसे आज ढिमरापुर रायगढ़ के पास हिरासत में लेकर थाना लाया गया ।

आरोपित ने अपने मेमोरेंडम पर घटना दिनांक को उठाईगिरी करना स्वीकार किया है । आरोपित के मेमोरेंडम पर सोने की अंगूठी कीमती करीब 15 हजार रुपये एवं नगदी रकम 92 सौ रुपये बरामद किया गया है । पुख्ता साक्ष्य संकलन कर पुलिस ने आज (गुरुवार) आरोपित शेख अकबर उर्फ बुद्धन पिता स्वर्गीय शेख कादिर उम्र 32 साल, निवासी वार्ड क्रमांक 39 तिलजला रोड कोलकाता को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है ।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / रघवीर प्रधान / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top