CRIME

रायगढ़ वनमंडल ने पकड़ा अवैध लकड़‍ियों का जखीरा

लकड़ी जब्ती करते हुए वनकर्मी

रायगढ़, 5 मई (Udaipur Kiran) । उड़ीसा रोड स्थित ग्राम जामटिकरा में सोमवार को वन मण्डल रायगढ़ की टीम ने एक गोडाउन से लकड़ियों का जखीरा जब्त किया, जिसमें वन परिक्षेत्र अधिकारी लीला पटेल एवं उनकी टीम ने जब्त किया।

जानकारी के अनुसार गोडाउन नरेश अग्रवाल का है जो किसी कम्पनी में मैनेजर पोस्ट पर कार्यरत है और वह किराया में रोहित मित्तल को दे दिया है। वन मंडल रायगढ़ के द्वारा उसे संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन वहां नहीं आया। फिलहाल वन परिक्षेत्र के अधिकारी व टीम लकड़ी को जब्ती बनाने के साथ मामले की जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान

Most Popular

To Top