RAJASTHAN

नकली घी और तेल के गोदाम पर छापेमारी

गौदाम पर कार्यवाही करते अधिकारी

बांसवाड़ा, 18 मार्च (Udaipur Kiran) ।

बांसवाड़ा शहर में नकली घी और तेल के अवैध कारोबार खूब फल फूल रहा है। इसकी आए दिन मिल रही शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए बड़ी कार्रवाई की।

चिकित्सा एवं खाद्य विभाग के साथ-साथ पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से उदयपुर रोड स्थित श्याम कॉलोनी और रातितलाई इलाके में तेल व घी के गोदामों पर छापेमारी की, जिसमें नकली घी और तेल की बिक्री होने की सूचना मिली थी।शिकायत मिलने के बाद खाद्य विभाग के अधिकारी उम्मेदमल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। इस दौरान कोतवाली थाना पुलिस भी मौजूद रही।

छापेमारी के दौरान गोदामों से भारी मात्रा में घी और तेल के संदिग्ध स्टॉक बरामद किए गए। खाद्य विभाग ने इनकी गुणवत्ता जांचने के लिए सैंपल एकत्र किए हैं, जिन्हें प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए भेजा जाएगा।अधिकारियों का कहना है कि यदि सैंपल में नकली या मिलावटी सामग्री की पुष्टि होती है, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / सुभाष

Most Popular

To Top