Jharkhand

अवैध शराब के विरुद्ध उत्पाद विभाग द्वारा चलाया गया छापेमारी अभियान

नष्ट किया गया जावा महुआ
जप्त किया गया जावा महुआ

रामगढ़, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) । विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डीसी चंदन कुमार के निर्देशानुसार सोमवार को उत्पाद विभाग एवं सशस्त्र गृहरक्षक बल के सहयोग से गोला थाना अंतर्गत कामता गांव में एवं रजरप्पा थाना अंतर्गत बाघलता गांव में सघन व व्यापक छापामारी कर करीब 3 लीटर विदेशी शराब, 150 लीटर अवैध महुआ शराब एवं 2000 किलोग्राम जावा महुआ बरामद किया गया ।

छापेमारी अभियान के दौरान कामता निवासी गुलशन उर्फ गुजरा साव, जगदम्बा साव, खखुवा उर्फ परेश साव, टिंकू साव, बीतन साव, राजू साव, संतोष साव एवं बाघलता से महेंद्र राम उर्फ़ महेंद्र महतो, जितेन्द्र कुमार उर्फ बोरा पॉकेट आदि के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धारा 47(a) एवं अन्य धाराओं के तहत फरार अभियोग दर्ज किया गया है।छापेमारी अभियान में मुख्य रूप से उत्पाद अवर निरीक्षक कांग्रेश कुमार, सिपाही विनय सिंह, कमलेश कुमार, नंदलाल महतो एवं अधीनस्थ सशस्त्र गृहरक्षक के जवान शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top