Uttar Pradesh

मीरजापुर : ईंट भट्ठों पर छापेमारी, 51 लाख से अधिक बकाया वसूली का अभियान तेज 

ईंट भट्टे पर पहुंचे एसडीएम सदर गुलाब चंद्र  व अन्य।

मीरजापुर, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर तहसील सदर में बकाया वसूली के लिए बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। एडीएम (वित्त एवं राजस्व) शिव प्रताप शुक्ल के मार्गदर्शन में यह अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है।तहसील सदर क्षेत्र के 97 से अधिक ईंट भट्टों पर 51 लाख रुपये से अधिक का बकाया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि 24 घंटे के भीतर सभी बकाया धनराशि जमा कराई जाए, अन्यथा संबंधित ईंट भट्ठों को सील कर दिया जाएगा।इस अभियान का नेतृत्व एसडीएम सदर गुलाब चंद्र कर रहे हैं, जिनके साथ नायब तहसीलदार सुरेंद्र प्रताप सिंह और दो दर्जन अमीनों की टीम जुटी हुई है। टीम लगातार छापेमारी कर बकाया वसूली की प्रक्रिया को अंजाम दे रही है। जिलाधिकारी के इस कदम को राजस्व वसूली के मामले में महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जो भविष्य में अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह के अभियानों का आधार बन सकता है।एसडीएम गुलाब चंद्र ने जानकारी दी है कि यदि निर्धारित समयावधि में बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया तो संबंधित ईंट भट्ठाे को सील कर दिया जाएगा। इस सख्त कार्रवाई के चलते ईंट भट्ठा मालिकों में हड़कंप मच गया है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top