Uttrakhand

अवैध गैस रिफिलिंग केंद्र पर छापा, 80 कमर्शियल सिलेंडर जब्त

अवैध  गैस रिफिलिंग केंद्र पर

हरिद्वार, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला आपूर्ति विभाग की ओर से गठित टीम ने अवैध रूप से चल रहे गैस रिफिलिंग के अड्डे का पर्दाफाश किया है। छापेमारी में 80 कमर्शियल गैस सिलेंडर मौके पर मिले हैं। कमर्शियल से घरेलू गैस सिलेंडर में रिफिलिंग कर प्रति सिलेंडर 900 रुपये का सरकार को चूना लगाया जा रहा था।

जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह को गोपनीय सूचना मिली कि जर्स कंट्री से लगभग पांच किमी दूर पार्वती इनक्लेव के पास हृदय राम निवास में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का धंधा चल रहा है। जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह ने स्वयं नेतृत्व करते हुए क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी रवि सनवाल, पूर्ति निरीक्षक मुकुल शर्मा, पूर्ति निरीक्षक सतीश के साथ मुखबिर की ओर से बताए गए स्थान पर छापा मारा। वहां पर संदिग्ध हालत में खड़े वाहन की चैकिंग में 30 कॉमर्शियल गैस सिलेंडर बरामद हुए और हृदय राम निवास भवन में चैकिंग के दौरान 50 कॉमर्शियल गैस सिलेंडर, दो नोजल पकड़े गए जोकि डॉमेस्टिक से कॉमर्शियल गैस सिलैंडर भरने के काम आते हैं।

जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि मौके से विजेंद्र निवासी धनपुरा,निशांत निवासी धनपुरा,सचिन निवासी धनपुरा के साथ ही भवन मालिक बल सिंह चौहान के खिलाफ अभियोग पंजीकरण किया गया।

उन्होंने बताया कि अवैध तरीके से डॉमेस्टिक से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर भरने में प्रति सिलेंडर सरकार को लगभग 900 रुपये के राजस्व की हानि हो रही थी और अवैध रिफिलिंग (मानकों की भी परवाह न करने के कारण) आसपास के क्षेत्र के लिए भी खतरा हो सकता था। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह सहित छापेमारी में शामिल पूरी टीम की पीठ थपथपाते हुए हौंसला अफजाई की और बधाई दी।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top