CRIME

ऑयल इंडस्ट्रीज में छापा मार ब्रांड के नाम से बेचा जा रहा नकली तेल सीज

सामग्री जब्त

काेटा, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग ने कोटा में बड़ी कार्रवाई की है। अतिरिक्त खाद्य आयुक्त पंकज ओझा के नेतृत्व में विभाग की टीम ने रानपुर में शिवम एडिबल ऑयल इंडस्ट्रीज में छापा मारा और करीब साढ़े सात हजार लीटर तेल पकड़ा है।

यहां पर तेल को प्रोसेस करके अलग-अलग ब्रांड के नाम पर बाजार में बेचा जा रहा था। टीम ने मौके से निवाई, राजस्थान, पोस्टमैन समेत अन्य ब्रांड के नकली तैयार किए गए तेल के पीपे, पैकिंग, समेत अन्य सामग्री जब्त की हैं।

अतिरिक्त खाद्य आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि कुछ समय पहले विभाग की टीम ने यहां से सैंपल लिए थे, जो जांच में सबस्टैंडर्ड के मिले। यहां ब्रांडेड के नाम से मिलावटी तेल बेचने की सूचना मिल रही थी। जिस पर आज टीम के साथ मौके पर आए। एक ही तेल को अलग-अलग ब्रांड के नाम से पैक किया हुआ था। इसमें मुख्यतः मूंगफली और तिल का तेल था। संदेह के आधार पर टीम ने 450 लीटर तिल्ली के तेल सहित साढ़े सात हजार लीटर तेल सीज किया है। टीम ने मौके से सैंपल लिए है, जिन्हें जांच के लिए ले भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पंकज ओझा ने बताया कि निवाई, बीकानर, कोटा, ब्यावर सहित अन्य जगहों से कच्चा माल लाता था। उन्हें अपने यहां 5-6 ब्रांड से पैक किया जा रहा था। फिर ब्रांडेड बताकर कोटा और बाहर सप्लाई किया जा रहा था। शुरुआती जानकारी में सामने आया कि ये माल कोटा, बूंदी सहित हाड़ौती सम्भाग में दुकानदारों को 100 रुपये लीटर में सप्लाई करता था।

(Udaipur Kiran) / रोहित / संदीप

Most Popular

To Top