CRIME

शंकरसरैया चौक पर दवा दुकान में छापेमारी

छापेमारी करने पहुंची ड्रग निरीक्षक की टीम

-टीम को देख दुकानदार सह चिकित्सक हुआ फरार,भारी मात्रा में संदिग्ध दवा बरामद

पूर्वी चंपारण,10 सितंबर (Udaipur Kiran) ।जिले में तुरकौलिया प्रखंड क्षेत्र के शंकरसरैया चौक स्थित एक गैर लाइसेंसी दवा दुकान में औषधि निरीक्षक की टीम ने मंगलवार को छापेमारी की। जहां टीम को देखते ही दवा दुकानदार सह चिकित्सक दुकान के पीछे के गेट से फरार हो गया।

उक्त दुकानदार टिकैता गांव का रहने वाला जुनैद आलम है। बताया जाता है कि जुनैद अपने दवा दुकान में ही क्लीनिक खोल अवैध रूप से प्रैक्टिस करता था। इसकी शिकायत जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां किया गया था। जिसके आलोक में सहायक औषधि नियंत्रक निरीक्षक द्वारा औषधि निरीक्षक दयानंद प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम में औषधि निरीक्षक सुशील कुमार, औषधि रईस आलम सहित दारोगा अप्पी कुमारी सहित पुलिस बल शामिल थे।

दंडाधिकारी के रूप में सीओ संतोष कुमार भी उपस्थित थे। छापेमारी की सूचना मिलते ही इलाके की प्राय: सभी दवा दुकान की शटर गिरने लगी थी। औषधि निरीक्षक दयानंद ने बताया कि उक्त दुकान अवैध ढंग से संचालित हो रहा था। दुकान के अंदर ही वह क्लीनिक चलता था। दुकान से भारी मात्रा में दवा बरामद हुआ है।जिसमे कुछ दवा संदिग्ध है। जिसका नमूना लिया गया है। दुकानदार जुनैद के खिलाफ अभियोजन कोर्ट में दायर किया जाएगा

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top