Uttar Pradesh

अवैध खनन पर मौरंग खंड छह में छापेमारी

अवैध खनन पर मौरंग खंड छह में छापेमारी

–2400 घन मीटर अवैध खनन पकड़ा, 22 लाख का लगा जुर्माना

हमीरपुर, 05 फरवरी (Udaipur Kiran) । बुधवार को जिले की सीमा से सटे टोला खंगारन खंड संख्या छह में संचालक ने प्रतिबंधित पोकलैंड मशीनों से अवैध तरीके से मौरंग की निकासी कर ली। जिलाधिकारी घनश्याम मीना के निर्देश पर राजस्व, खनिज व वन विभाग की टीमों ने टोला खंगारन खंड छह में जांच पड़ताल की तो 2400 घन मीटर अवैध खनन मिला। जिस पर 22 लाख रुपये का जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गई है।

राठ तहसील क्षेत्र में धसान नदी में संचालित टोल खंगारन खंड संख्या 6 में संचालक द्वारा प्रतिबंधित पोकलैण्ड मशीनों से मौरंग का अवैध खनन किया जा रहा था। यहां से एनजीटी के निर्देशों की अवहेलना कर प्रतिदिन सैकड़ों ओवरलोड ट्रकों से मौरंग की निकासी कर राजस्व को चूना लगाने का काम किया जा रहा था। खंड संचालक ने निर्धारित क्षेत्र से हटकर वन विभाग भूमि पर से अवैध तरीके से मौरंग निकाली जा रही थी। अवैध खनन की शिकायत मिलते ही बुधवार को जिलाधिकारी घनश्याम मीना के निर्देश पर राठ उपजिलाधिकारी अभिमन्यु कुमार, खनिज अधिकारी विकास परमार, खनिज इंस्पेक्टर पंकज कुमार व वन विभाग की टीम ने छापेमारी की।

एसडीएम ने बुधवार को बताया कि वन विभाग की जमीन पर खनन करते पकड़े जाने पर खंड संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। जिसमें 2400 घन मीटर अवैध खनन पाया गया है। खनिज अधिकारी विकास परमार ने 22 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top