Uttar Pradesh

दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद जालौन के संचालित कोचिंगाें में छापेमारी

चेकिंग करते अधिकारी

जालौन, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली में हुए कोचिंग हादसे के बाद हर प्रदेश सरकार ने सतर्कता बढ़ा दी गई है। जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे के निर्देश पर मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल ने बेसमेंट में संचालित दुकानों की व्यवस्थाओं को परखा। साथ ही कहा कि बेसमेंट में कोचिंग संचालित न की जाएं। सुरक्षा संबंधी सभी नियमों का पालन स्टोर संचालक करें अन्यथा कठोर कार्रवाई हो सकती है।

बता दें कि मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल ने अपनी टीम के साथ शहर में चेकिंग अभियान चलाया। आंबेडकर चौराहे के पास बने दो-तीन माल में बेसमेंट में संचालित की जा रही दुकानों, स्टोर का निरीक्षण किया। यह जानकारी भी ली कि कहीं कोई कोचिंग तो बेसमेंट में संचालित नहीं की जा रही है। स्टोर संचालकों से सुरक्षा संबंधी सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि नियमों को ध्यान में रखते हुए ही कोई स्टोर या दुकान संचालित की जाए। किसी तरह की कोचिंग बेसमेंट में संचालित नहीं होनी चाहिए। निर्देशों का पालन न करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इशके साथ ही मुख्य बाजार, स्टेशन रोड पर भी चेकिंग की गई। लगातार निरीक्षण अभियान चलाया जाएगा। सुरक्षा संबंधी सभी मानकों को पूरा किया जाए। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top