Delhi

पंजाबी बाग में गैंबलिंग के अड्डे पर रेड, 7 आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिमी जिला की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की पुलिस टीम ने गैंबलिंग के अड्डे पर छापा मार करके सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है। मौके से एक लाख से ज्यादा रुपये, 260 प्लेइंग कार्ड और 400 टोकन बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई पंजाबी बाग थाना के अरिहंत नगर इलाके में पुलिस टीम ने की।

पश्चिमी जिले के डीसीपी वेस्ट विचित्र वीर ने बताया कि कांस्टेबल नवीन को एक सूचना मिली थी कि अरिहंत नगर में देर रात गैंबलिंग का अड्डा चलाया जाता है। अलग-अलग इलाकों से लोग वहां इकट्ठा होते हैं। उस सूचना पर एसीपी ऑपरेशन अरविंद कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर मनीष चौधरी की टीम ने कंफर्म किया और फिर वहां पर छापा मारकर सात आरोपितों को मौके से पकड़ा। किराए पर कमरा लेकर यह गैंबलिंग का अड्डा चलाया जा रहा था।

पुलिस के अनुसार इस अड्डे को जयदेव पार्क के रहने वाले कारण बिष्ट द्वारा चलाए जा रहा था। यहां रोजाना आधा दर्जन से ज्यादा लोग इकट्ठा होकर अड्डे पर पहुंचते थे। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपित मोती नगर, अशोक विहार, विकासपुरी, टैगोर गार्डन, जयदेव पार्क और पश्चिम पुरी दिल्ली के रहने वाले हैं। आगे की कार्रवाई पुलिस के द्वारा की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top