Haryana

राई की विधायक ने स्कूलाें में बुनियादी ढांचा मजबूती काे दी सुविधाएं

15 Snp-7  सोनीपत: विकास कार्यो जनता को समर्पित     करते हुए विधायक कृष्णा गहलावत

सोनीपत, 15 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । राई

हलका विधायक एवं पूर्व मंत्री कृष्णा गहलावत ने पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,

कुंडली में नवनिर्मित कमरों व अन्य निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना उनकी प्राथमिकता

है, ताकि विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षण सुविधाएं मिल सकें।

शनिवार

को विधायक मंदबुद्धि बच्चों के विद्यालय सैनफोर्ट स्पेशल स्कूल और कुंडली स्थित राजकीय

विद्यालय पहुंचीं, जहां उन्होंने लाखों रुपये की लागत से हुए विकास कार्यों का उद्घाटन

किया। विभिन्न विद्यालयों में चारदीवारी, मुख्य द्वार, दर्जनों कमरों की मरम्मत,

21 नए कमरों व लैब का निर्माण, 22 कक्षा कक्षों और 20 कमरों के बरामदे में कोटा स्टोन

फर्श डलवाया गया है। इसके अलावा, विद्यालयों में इंटरलॉकिंग, टॉयलेट सेट, प्राचार्य

कक्ष, कॉन्फ्रेंस हॉल, स्टेज, बिजली फिटिंग, पंखे और एलईडी लाइट की भी व्यवस्था की

गई है।

विधायक

कृष्णा ने बताया कि यह लोकार्पण समारोह पहले आयोजित किया जाना था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री

डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था। सरकारी विद्यालयों को निजी

विद्यालयों के समान उच्च गुणवत्ता वाली सुविधाएं देने के लिए उनका प्रयास जारी रहेगा,

जिससे विद्यार्थियों को शिक्षा के बेहतर अवसर मिल सकें। इस दौरान विधायक ने मानसिक

रूप से विक्षिप्त बच्चों के लिए भी प्रयास करने की अपील की। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक

प्रस्तुतियां दीं, जिनमें शिक्षिका दीपा की कन्या भ्रूण हत्या पर प्रस्तुति को सराहा

गया।

इसके बाद वे जाखौली गांव में धन्यवादी कार्यक्रम में ग्रामीणों का आभार व्यक्त

किया। ग्रामीणों ने अपना कार्य पूरा कर दिया है, अब उनकी बारी है। वे जनता की सेवा

में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी और राई हलका प्रदेश की नंबर-एक विधानसभा बनाने का सपना साकार

करेंगी। उन्होंने जानकारी दी कि खेवड़ा से जगदीशपुर रोड का चौड़ीकरण और झुंडपुर-जाखौली-पतला-नांगल

कलां रोड के निर्माण कार्य जल्द शुरू होंगे। इन पर क्रमशः 5.75 करोड़ और 5 करोड़ रुपये

की लागत आएगी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top