Uttrakhand

राहुल ने पुस्तकालय विज्ञान में प्राप्त की शोध उपाधि

शोध उपाधि प्राप्त करते राहुल साह।

नैनीताल, 1 मार्च (Udaipur Kiran) । कुमाऊं विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के शोधार्थी राहुल साह ने शनिवार को अपनी पीएचडी की अंतिम मौखिक परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न की। केंद्रीय पुस्तकालय में आयोजित यह परीक्षा बाह्य परीक्षक के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के प्रोफेसर मार्गम मधुसूदन ने ली।

इस प्रकार वर्तमान में मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी में कार्यरत राहुल साह ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के डॉ.युगल जोशी के निर्देशन में ‘मेडिकल छात्रों और संकाय सदस्यों द्वारा डिजिटल सूचना स्रोतों और सेवाओं के बारे में जागरूकता और उपयोग: उत्तराखंड राज्य का एक अध्ययन’ विषय पर अपना शोध कार्य पूर्ण किया। इस अवसर पर प्रो. पदम सिंह बिष्ट, हेम, दीपिका राणा सहित कई शोध छात्र उपस्थित रहे। कूटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, महासचिव डॉ. विजय कुमार और मोहित साह आदि ने राहुल को उनकी उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी हैं।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top