Delhi

राहुल पहुंचे रिठाला, नाले को देख केजरीवाल पर किया कटाक्ष

राहुल गांधी रिठाला इलाके में नाले को देखते हुए

नई दिल्ली, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को रिठाला क्षेत्र पहुंचे और स्थानीय लोगों से मुलाकात और बातचीत की। इस दौरान उन्होंने रिठाला इलाके में नाले के आसपास का क्षेत्र भी देखा और दिल्ली सरकार पर कटाक्ष किया।

राहुल गांधी रिठाला इलाके में पुर्वांचलियों से मिले। उन्होंने महिलाओं के साथ नुक्कड़ सभा में भाग लिया और मकरसंक्रांति के अवसर पर दहीं चुरा खाया। वहीं इलाके के नाले के आसपास के क्षेत्र का दौरा कर राहुल ने दिल्ली सरकार पर कटाक्ष किया। उन्होंने एक्स पर वीडियो साझा करते हुए कहा कि “ये है केजरीवाल जी की ‘चमकती’ दिल्ली – पेरिस वाली दिल्ली!”

उल्लेखनीय है कि इससे पहले उन्होंने सभी को मकर संक्रांति, पोंगल, सुग्गी हब्बा, माघी, खिचड़ी, पौष पर्व, उत्तरायण, भोगाली बिहू और मकरविलक्कू की हार्दिक शुभकामनाएं दी थी। उन्होंने कामना की कि ये फसल उत्सव सभी के लिए आशा, समृद्धि और खुशियों से भरा मौसम लेकर आएं।

कल राजधानी दिल्ली में राहुल गांधी ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की थी। उन्होंने इस दौरान केन्द्र की भाजपा और राज्य की आम आदमीपार्टी की सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि मोदी और केजरीवाल दोनों नहीं चाहते कि दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को उनका हक़ मिले। सिर्फ कांग्रेस ही समान भागीदारी और संविधान की रक्षा के लिए लगातार आवाज़ उठा रही है। आप सभी दिल्लीवासी इस फर्क को समझिए।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top