जींद, 1 जनवरी (Udaipur Kiran) । सीआईए स्टाफ नरवाना ने आर्यन हत्याकांड में फरार चल रहे मुख्यारोपी को काबू किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान उझाना निवासी राहुल के रूप में हुई है। आरोपित से हत्या में प्रयोग किए हथियारों की बरामदगी को लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि गत 21 सितंबर को नरवाना में ढाकल, बेलरखां और उझाना गांव के युवकों में पुरानी कहासुनी को लेकर खूनी संघर्ष हो गया था। इसमें एक पक्ष के उझाना निवासी अमन, अजय उर्फ भूरिया, राहुल और बेलरखां निवासी अभिषेक उर्फ मोहित उर्फ बिल्ला ने तेजधार हथियारों से दूसरे पक्ष के आर्यन, जसमेर व मनदीप पर जानलेवा हमला कर दिया था। इस हमले में आर्यन को गंभीर चोटें लगी थी। बाद में आर्यन की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। मामले की जांच को लेकर एसआईटी बनाइ्र गई थी।
टीम ने 25 अक्टूबर को हत्या में शामिल नाबालिग सहित तीन आरोपितों को काबू कर लिया था। आरोपितों ने रिमांड के दौरान कबूला था कि हत्या से पहले उझाना निवासी अमरीक ने आर्यन की रेकी की थी। सीआईए टीम ने 27 अक्टूर को अमरीक को भी काबू कर लिया था। इसके बाद 28 अक्टूबर को आरोपित मोहित काला को गिरफ्तार किया था। आर्यन की हत्या के समय रेकी करने में शामिल आरोपित सुमित कुमार जो हत्या के बाद फरार चल रहा था, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन हत्याकांड का मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपित पुलिस की गिरफ्त से लगातार बाहर चल रहा था। सीआईए ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली, चंडीगढ़, मेवात, हरिद्वार, कुरुक्षेत्र, हिसार, जींद व टोहाना में लगातार छापेमारी की लेकिन आरोपी एक ठिकाने पर ज्यादा दिन नहीं रुकता था। अब सीआईए टीम को सूचना मिली थी कि आरोपित राहुल चंडीगढ़ में छुपा हुआ है जो अपने किसी परिचित के पास नरवाना एरिया में आने वाला है। सीआईए टीम ने तुरंत ट्रैप लगाया और आरोपित को काबू कर लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा