
नई दिल्ली, 23 मई (Udaipur Kiran) । लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 24 मई (शनिवार) को जम्मू-कश्मीर के पुंछ का दौरा करेंगे, जहां वे हाल ही में पाकिस्तान की गोलाबारी में मारे गए लोगों के शोकाकुल परिजनों से मुलाकात करेंगे। यह जानकारी कांग्रेस महासचिव एवं संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने शुक्रवार को एक्स पोस्ट में दी।
जयराम रमेश ने बताया कि इससे पहले राहुल गांधी 25 अप्रैल को श्रीनगर गए थे, जहां उन्होंने पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले में घायल लोगों और अन्य संबंधित पक्षों से मुलाकात की थी। उन्होंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से भी भेंट की थी।
————–
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
