HEADLINES

राहुल गांधी ने किया दिल्ली एम्स का दौरा, कहा- मरीज सड़कों और फुटपाथों पर सोने को मजबूर 

एम्स दिल्ली के बाहर इलाज की उम्मीद लेकर आए मरीजों और उनके तीमारदारों से बात करते कांग्रेस नेता राहल गांधी

नई दिल्ली, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बीती रात दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज के लिए इंतजार कर रहे मरीजों और उनके तीमारदारों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उनसे बातचीत की और उनकी समस्याएं भी सुनीं।

कांग्रेस ने यह जानकारी देते हुए एक्स पर अपनी एक पोस्ट में कहा, इलाज के लिए महीनों का इंतजार, असुविधा और सरकार की असंवेदनशीलता- ये आज दिल्ली एम्स की सच्चाई है। हालात ये हैं कि अपनों की बीमारी का बोझ लिए दूर-दराज से आए लोग इस ठिठुरती सर्दी में फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं। आज नेता विपक्ष राहुल गांधी ने इलाज का इंतजार कर रहे मरीजों से मुलाकात कर उनसे बात की और उनकी परेशानियां सुनीं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, बीमारी का बोझ, ठिठुराने वाली सर्दी, और सरकारी असंवेदनशीलता। आज एम्स के बाहर उन मरीजों और उनके परिवारों से मिला, जो दूर-दराज से इलाज की आस में आए हैं। इलाज की राह में वो सड़कों, फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं – ठंडी ज़मीन, भूख, और असुविधाओं के बीच भी बस उम्मीद की एक लौ जलाए बैठे हैं। केंद्र और दिल्ली सरकारें जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह से नाकाम रही हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / दधिबल यादव

Most Popular

To Top