RAJASTHAN

राहुल गांधी शब्दों तक का चयन नहीं कर पा रहे,उनका दिमाग- शरीर और दिल कहीं ओर:मदन राठौड़

प्रदेश में 9 जनवरी तक पुरी हो जाएगी जिलाध्यक्षों की चुनाव प्रक्रियाः मदन राठौड़

जयपुर, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी द्वारा भारत को लेकर दिया गया बयान उनकी सोच को दर्शाता है। भारत स्टेट से संघर्ष करने जैसा बयान उनको नहीं देना चाहिए। उनके बयान से लगता है कि वे शब्दों का चयन तक सही तरीके से नहीं कर पाते है। उनकी बातों से यह स्पष्ट हो गया है कि उनका दिमाग कहीं ओर, शरीर कहीं ओर और दिल कहीं ओर लगा हुआ है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि राहुल गांधी खुद अपनी पार्टी के बारे में भी नहीं जानते। राजस्थान की कांग्रेस इकाई ने कहा था कि आरएसएस की तरह हम भी शाखा लगाएंगे, जब कांग्रेस आरएसएस की तर्ज पर शाखा लगाना चाहती है तो उन्हें कांग्रेस छोड़कर आरएसएस में आ जाना चाहिए। अब राहुल गांधी को खुद को नहीं पता कि उनकी राजस्थान इकाई ने क्या कहा था, जो पार्टी आरएसएस की तर्ज पर शाखा लगाने की बात कर रही है और वह कह रहे हैं कि भारत स्टेट से संघर्ष करेंगे, भारत के प्रति राहुल गांधी का रुख पता नहीं ऐसा क्यों है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि राहुल ननिहाल इटली को ज्यादा याद रखते हैं उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। संघ की विचारधारा किसी व्यक्ति विशेष या परिवार विशेष के लिए नहीं है। आरएसएस हमारी संस्कृति, हमारे नैतिक मूल्यों, हमारी सभ्यता और हमारे आदर्शों को महत्व देता है और इनके संवर्धन के लिए कार्य करता है। राहुल गांधी को देश को मजबूत बनाने वाली, भारत को आत्मनिर्भर बनाने वाली बातें करनी चाहिए थी , लेकिन उनका भारत से संघर्ष करने का बयान देना, पूर्ण रूप से निंदनीय है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top