HEADLINES

छोटे और मध्यम उद्योग ही लाखों की संख्या में करते हैं रोजगार पैदा : राहुल गांधी

चित्र
सभा को सम्बोधित करते राहुल गांधी

रायबरेली, 20 फरवरी (Udaipur Kiran) । लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि अडानी जैसे बड़े बिजनेसमैन रोजगार नहीं पैदा करते, बल्कि ये लोग चीन का माल लाकर देश में बेचते हैं, जिससे बेरोजगारी और बढ़ती है। छोटे और मध्यम उद्योग ही लाखों की संख्या में रोजगार पैदा करते हैं। वह गुरुवार को रायबरेली में थे। वहां पर उन्होंने हनुमान मंदिर में मत्था टेका और बछरावां में एक कार्यकर्ता सम्मेलन को भी सम्बोधित किया।

सम्मेलन में राहुल गांधी ने कहा जीएसटी और नोटबन्दी करके देश में बेरोजगारी बढ़ाई है। सरकार यदि ईमानदारी से काम करने लगे तो युवाओं को रोजगार मिलने लगेगा। युवा जब रोजगार मांगने जाता है तो उसे रोजगार नहीं मिलता। बैंक लोन के लिए जाता है तो उसे लोन नहीं मिलता। यदि बैंक ने लोन दे भी दिया तो भारी ब्याज़ पर जो वह चुकाने में असमर्थ हो जाता है। किसान जितनी मेहनत करता है उसका उसे कोई फायदा नहीं मिल पा रहा है। आज किसान अपनी उपज को सड़क पर फेंकने को मजबूर है। किसानों के लिए गांव से शहर तक एक इंफ्रास्ट्रक्चर बनाना चाहिए। राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सभी पर कांग्रेस की सत्य, अहिंसा और सामाजिक न्याय की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। आपकी शक्ति और संकल्प के साथ ही हम देश में अन्याय को हराकर न्याय की स्थापना करेंगे।उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी लोकसभा क्षेत्र में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इससे पहले राहुल गांधी बीते साल 5 नवंबर को रायबरेली आये थे। यहां से सांसद चुने जाने के बाद राहुल का रायबरेली का छठवां दौरा है।

(Udaipur Kiran) / रजनीश पांडे

Most Popular

To Top