HEADLINES

राहुल और प्रियंका ने उठाया अयोध्या में बच्ची से दुष्कर्म का मामला, सख्त सजा की मांग की

Congress Leader Rahul Gandhi

नई दिल्ली, 2 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी और सांसद प्रियंका गांधी ने अयोध्या में दलित बच्ची के साथ हुए कथित दुष्कर्म और हत्या को हृदय विधायक और शर्मनाक बताया है। दाेनाें नेताओं ने देशों के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग की है।

रविवार काे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर अपनी पाेस्ट में कहा कि अयोध्या में दलित बेटी से अमानवता और उसकी नृशंस हत्या हृदयविदारक और बहुत शर्मनाक है। आखिर कब तक और कितने परिवारों को इस तरह रोना-तड़पना पड़ेगा? उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में दलितों पर घृणित अत्याचार, अन्याय और हत्या बेलगाम बढ़ता जा रहा है। उन्होंने मांग की कि उत्तर प्रदेश सरकार अपराध की तुरंत जांच कर, दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलवाने के साथ ज़िम्मेदार पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई करे।

कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी ने भी एक्स पर पोस्ट में कहा कि अयोध्या में भागवत कथा सुनने गई एक दलित बच्ची के साथ जिस तरह की बर्बरता हुई, उसे सुनकर किसी भी इंसान की रूह कांप जाए। ऐसी क्रूर घटनाएं समूची मानवता को शर्मसार करती हैं। बच्ची तीन दिन से गायब थी, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया। भाजपा राज में दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और गरीबों की आवाज सुनने वाला कोई नहीं है।

उन्होंने मांग की कि दोषियों के साथ-साथ जिम्मेदार पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top