प्रसिद्ध अभिनेत्री ने रोहतक में लाइमलाइट डायमंडस के पहले स्टोर का किया रिबन काटकर किया शुभारम्भ
रोहतक, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रसिद्ध अभिनेत्री गीता बसरा ने कहा कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से कम नही है और महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के विकास में महिलाओं का अहम योगदान है। यह बात उन्होंने रविवार को रोहतक में लाइमलाइट डायमंडस के पहले स्टोर का बतौर मुख्यअतिथि शुभारम्भ करते हुए कही। साथ ही उन्होंने डायमंडस स्टोर का अवलोकन भी किया।
अभिनेत्री गीता बसरा ने कहा कि हरियाणा औद्योगिक क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है और इस तरक्की में महिलाओं की भी भागेदारी उतनी ही है, जितनी की पुरूषों की है। साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाओं में डायमंडस के आभूषणों को लेकर काफी उत्साह रहता है और यही कारण है कि आज डायमंडस क्षेत्र काफी तेजी से प्रगति कर रहा है। इस अवसर पर लाइमलाइट डायमंडस मैनेजमेंट कल्पन दलाल ने कहा कि एनसीआर क्षेत्र में होने के कारण रोहतक औघोगिक एवं व्यापारी क्षेत्र में लगातार प्रगती कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह नया स्टोर पूरे भारत में ब्रांड के 19 विशिष्ट स्टोरों को चिन्हित कर रहा है। इस अवसर पर करम चावला, रीजनल पार्टनर देव सहगल सहित शहर के प्रसिद्ध गणमान्य व्यक्ति प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / अनिल