Haryana

राेहतक: सेवानिवृत कर्मचारियों ने सरकार पर मांगों की अनदेखी के विरोध में किया प्रदर्शन

मेडिकल भत्ता तीन हजार रूपये मासिक व कैशलैश मेडिकल सुविधा देने की प्रमुख मांग

रोहतक, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । रिटायर्ड कर्मचारी संघ ने सरकार पर मांगों की अनदेखी के विरोध में शुक्रवार को शहर में प्रदर्शन कर प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। संघ के जिला प्रधान रामनिवास सैनी ने बताया कि सरकार सेवानिवृत कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा सहमति जताने के बावजूद भी वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कर्मचारियों की मांगों की और कोई ध्यान नहीं दे रहे है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के लाखों रिटायर्ड कर्मियों ने अपने जीवन में प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया था, लेकिन अब उम्र के इस पड़ाव में सरकार रिटायर्ड कर्मचारियों के मुद्दो को हल नहीं कर रही, जिसके चलते सेवानिवृत कर्मचारियों में भारी रोष है। उन्होंने बताया कि संघ की प्रमुख मांगे स्वास्थ्य और सेवानिवृति उपरांत अग्रिम ली गई पेंशन की अत्यधिक वसूली को ना रोकने, पेंशनर्स को 65 वर्ष की आयु पर 10 व 75 वर्ष की आयु होने पर 20 प्रतिशत की बेसिक वेतन वृद्धि देने, मेडिकल भत्ता तीन हजार रूपये मासिक व बिना शर्त के पेंशनर को कैशलेस मेडिकल सुविधा देने, पेंशनर व पारिवारिक पेंशनर्स को पुरानी पेंशन लागू कर आयकर से मुक्त करना, एलटीसी की सुविधा देना शामिल है। उन्होंने चेताया कि अगर सरकार ने समय रहते सेवानिवृत कर्मचारियों की जायज मांगों को पूरा नहीं किया तो विधानसभा चुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इस अवसर पर ओमप्रकाश कादयान, जयवीर चहल, रामधारी शर्मा, जगपाल सांगवान, रणबीर दहिया, कृष्ण चंद्र, रामकुवार, राय सिंह नेहरा, खेमचंद गहलावत, बलवान सिंह व प्रीत सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / अनिल शर्मा / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top