वीसी बोले, हरियाणा के राजकीय विश्वविद्यालयों में एमडीयू प्रथम स्थान
रोहतक, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । एनईपी 2020 गुणवत्ता परक शिक्षा की तरफ बढ़ता एक प्रभावी कदम है। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी 2020) के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कृतसंकल्प है। विश्वविद्यालय प्रशासन संबद्ध महाविद्यालयों में एनईपी 2020 को बेहतरीन ढंग से संचालित करने के लिए जरूरी कदम उठा रहा है। एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने यह संकल्पबद्धता विश्वविद्यालय के संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों के बुधवार को आयोजित हुई प्राचार्यों तथा शैक्षणिक प्रतिनिधियों की बैठक में व्यक्त की।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा के राजकीय विश्वविद्यालयों में एमडीयू प्रथम स्थान पर है। उन्होंने कहा कि संबद्ध महाविद्यालयों के सहयोग से एमडीयू की शैक्षणिक प्रगति यात्रा और बेहतर होगी। कुलपति ने ग्रॉस एनरोलमेंट रेशो (जीईआर) बढ़ाने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं। कुलपति ने संबद्ध महाविद्यालयों के शैक्षणिक उत्थान में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सम्पूर्ण सहयोग की घोषणा की। उन्होंने कहा कि संबद्ध महाविद्यालयों में एनईपी 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कार्यशालाओं का आयोजन एमडीयू करेगा। इस महत्वपूर्ण बैठक में डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. अनूप सिंह मान, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट प्रो. अरुण नंदा, निदेशक सीडीओई प्रो. नसीब सिंह गिल, निदेशक आईक्यूएसी प्रो. बी. नरसिम्हन ने प्रतिभागी प्राचार्यों से संवाद किया तथा बहुमूल्य इनपुट्स दिए। आभार प्रदर्शन डीन, सीडीसी प्रो. विनीता हुड्डा ने दकिया। प्रो. विनीता हुड्डा ने कहा कि कालेज ब्रांच एफिलिएटेड कॉलेजों में गुणवत्तापरक एनईपी 2020 क्रियान्वयन के लिए हर संभव सहायता करेगी। एसोसिएट डीन सीडीसी प्रो. सुमित गिल ने बैठक समन्वयन सहयोग दिया। इस अवसर पर एसोसिएट सीओई प्रो. राहुल ऋषि, एसोसिएट डीन आर एंड डी प्रो. संतोष तिवारी, निदेशक यूनिवर्सिटी कंप्यूटर सेंटर डा. जी.पी. सरोहा, संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यगण एवं उनके प्रतिनिधि शिक्षक, एमडीयू की महाविद्यालय शाखा, परीक्षा शाखा, शैक्षणिक शाखा, यूसीसी के अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / अनिल