Haryana

राेहतक: एमए-योग विज्ञान पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित

फोटो कैप्शनः 17 आरटीकेः 3 एमडीयू में परीक्षा के दौरान निरीक्षण करते अधिकारी।

रोहतक, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में बुधवार को एमए-भूगोल, बीपीएड, एमपीएड, एमए-रक्षा एवं सामरिक अध्ययन, एमए-अर्थशास्त्र, एम.लिब साइंस, एमए-फाइन आर्ट्स (ड्राइंग एंड पेंटिंग), एमए-एजुकेशन, एमए-म्यूजिक वोकल, एमए-म्यूजिक इंस्ट्रूमेंटल सितार तथा एमए-योग विज्ञान पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की गई।

डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. ए.एस. मान तथा कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने प्रवेश परीक्षा के लिए बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा किया और परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। प्रो. मान व प्रो. तनेजा ने परीक्षा केन्द्र पर पर्यवेक्षकों, परीक्षा केन्द्र अधीक्षकों व अन्य स्टाफ को सतर्क रहने और पूरी ईमानदारी, निष्ठा एवं निष्पक्षता के साथ प्रवेश परीक्षा संपन्न करवाने के लिए प्रेरित किया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षाएं सुचारू रूप से शांतिपूर्वक आयोजित की जा रही हैं। 18 जुलाई को सुबह 10 बजे से 11.15 बजे तक एमए-हिन्दी, एम.फार्मेसी-इंडस्ट्रियल फार्मेसी, फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री, फार्माकोलोजी, फार्माकोग्नोसी, ड्रग रेगुलेटरी एफेयर्स की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।

दोपहर साढे़ बारह बजे से 1.45 बजे तक एमसीए, एमएससी-कंप्यूटर साइंस, एमएससी-कंप्यूटर साइंस (डाटा साइंस एंड मशीन लर्निंग) तथा अपराह्न 3 बजे से शाम 4.15 बजे तक एमए-अंग्रेजी पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। 19 जुलाई को दोपहर 12.30 बजे 1.45 बजे तक एमए-हिन्दू स्टडीज पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने मई 2024 में आयोजित बीए वार्षिक तीसरे वर्ष की रेगुलर व री-अपीयर, एमए सीबीसीएस- संगीत, रक्षा एवं सामरिक अध्ययन, अर्थशास्त्र, हिन्दी, संस्कृत, योग विज्ञान के तीसरे सेमेस्टर की री-अपीयर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। एसोसिएट कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन प्रो. राहुल ऋषि ने बताया कि परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।

(Udaipur Kiran) / अनिल शर्मा / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top