Haryana

राेहतक: घर बैठै पैसा कमाने का लालच देकर सांपला के युवक से 35 हजार रूपए की ठगी

रोहतक, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । साइबर ठग- ठगी के आये दिन नये नये तरीके अपना रहे है। अब ऑन लाइन घर बैठे पैसे कमाने का लालच देकर ठगी की वारदातों का अंजाम दे रहे है। ताजा मामला शुक्रवार काे सांपला खेड़ी निवासी अभिषेक का सामने आया है।

पीड़ित को ठगों ने ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाने का लालच दिया । पहले ठगों ने पीड़ित को एक टॉस्क दिया । टॉस्क पूरा करने के बाद पीड़ित को एक हजार रूपए के बदले 13 सौ रूपए ठगों ने वापिस किये । इसके बाद अगले टॉस्क दिये । टॉस्क के लिए 1000,2000,10000 और 15000 हजार रूपए जमा करवाये । जब पीड़ित ने अपने पैसों की मांग की तो ठगों ने पैसा किसी गलत खाते में जमा करने का हवाला देते हुए फिर 15 हजार रूपए जमा करने को कहा । इसके बाद पीड़ित को ठगी का अहसास हो गया । पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी । अब पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top