घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष बोले, बजट के समानुपातिक नहीं हैं विपक्षी दलों के घोषणापत्र, झूठ बोलकर लूटने का करते काम
रोहतक, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कई पार्टियां ऐसा घोषणा पत्र लेकर आती हैं, जो बजट के समानुपातिक नहीं होता, जिसके कारण राज्य पर अत्यधिक दबाव पड़ता है। ये पार्टियां राज्य की जनता को झूठ बोलकर लूटने का काम करती हैं।
उन्होंने मीडिया से आग्रह किया कि वह विपक्षी दलों से घोषणा पत्र से संबंधित सवाल करें और पूछें कि अपने घोषणा पत्र में दी गई घोषणाओं को वह कितने बजट में पूरा करेंगे। वीरवार को धनखड़ रोहतक में भाजपा का संकल्प पत्र विमोचन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र बनाने में अलग-अलग जिलों के 2,37,226 लोगों से विचार विमर्श करने के बाद यह तैयार किया गया है। भाजपा के इस घोषणा पत्र में हर वर्ग का पूरी तह से खयाल रखा गया है। महिला, किसान, युवा, उद्योगपति, छोटे व्यापारी, पिछडे वर्ग, अनुसूचित जाति आदि किसी भी वर्ग की आकांक्षाएं इस घोषणापत्र में अछूती नही रहेंगी। ओमप्रकाश धनखड़ ने विश्वास दिलाया कि जिस तरह भाजपा ने पिछले 10 वर्षों में हरियाणा का नॉनस्टॉप विकास किया है, आगे भी इस घोषणा पत्र में उसी नॉनस्टॉप विकास के लिए चीजों को शामिल किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करके दिखाती है, इसीलिए ऐसा संकल्प पत्र निर्धारित किया गया है जिसे योजनाबद्ध तरीके से सिद्धि में बदला जा सके। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी।
————–
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल