रोहतक, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । शादी समारोह में मामूली कहासुनी के बाद घर लौट रहे कार सवार युवकों पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। घायलों को उपचार के लिए शनिवार काे अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया।
पुलिस के अनुसार गांव नांदल निवासी धमेन्द्र ने बताया कि वह गांव चिडी निवासी जतिन व गांव निदाना निवासी अमन के साथ कार में सवार होकर अपने दोस्त प्रींस की बारात में गांव पवाना हसनपुर करनाल गए थे। वहां पर गांव नांदल निवासी रोहत व गुगाहेडी निवासी सौरव के साथ किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी हो गई थी। धमेन्द्र ने बताया कि जब वह बारात से वापिस घर लौट रहे थे तभी लाखनमाजरा के पास एक करेटा गाड़ी ने ओवर टेक कर उनकी गाड़ी के आगे लगाकर रूकवा लिया। कार से रोहतक व सौरव सहित पांच युवक उतर कर आए और उन पर जानलेवा हमला कर दिया। धमेन्द्र ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने फायर भी किए। घटना के बाद काफी संख्या में राहगीर मौके पर एकत्रित हो गए। हमलवार उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने इस संबंध में धमेन्द्र की शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / अनिल
