Haryana

राेहतक: थैलेसीमिया प्रभावित मरीजों के लिए 70 युवाओं ने किया रक्तदान

फोटो कैप्शन 20आरटीके2 : शिविर में रक्तदाताओं को सम्मानित करते अतिथिगण -----------

रोहतक, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिला रेडक्रास भवन में बुधवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। थैलेसीमिया से प्रभावित मरीज और जरूरतमंद लोगों के लिए 70 युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर का शुभारम्भ सहायक आयुक्त प्रशिक्षु अभिनव सिवाच ने किया। उन्होंने कहा कि युवाओं द्वारा थैलेसीमिया से प्रभावित मरीज और जरूरतमंद लोगों के लिए जो रक्तदान किया जा रहा है, यह मानव कल्याण के लिए बहुत बड़ी सेवा है। उन्होंने कहा कि किसी भी सामाजिक अभियान को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी है सबसे पहले सामाजिक सेवा में उतरना। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई भी पुण्य का काम नहीं है। उन्होंने सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर तहसीलदार राजेश कुमार, डीटीओ रविदत्त, टीआई प्रोजेक्ट मैनेजर प्रीति, डॉ. लतेश, डॉ काजल, आशीष, तान्या सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति रूप से मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top