CRIME

(संशोधित) बलरामपुर : शराब तस्करी मामले में रघुनाथनगर पुलिस की कार्रवाई, नाबालिग के साथ एक आरोपित ग‍िरफ्तार

रघुनाथनगर पुलिस की कार्रवाई।

बलरामपुर, 5 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बलरामपुर जिले के रघुनाथपुर पुलिस को शराब तस्करी मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। यूपी से छत्तीसगढ़ शराब लाकर बेचने के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपितों में एक नाबालिग भी है। आज दोनों को न्यायालय में पेश किए गया है।

पुलिस के द्वारा आज शन‍िवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, बीते शुक्रवार रात को रघुनाथनगर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम केसारी से दो लोग मोटरसाइकिल से उत्तरप्रदेश से अवैध शराब बिक्री करने के लिए अपने घर ग्राम केसारी की ओर जा रहे है। सूचना के बाद आला अधिकारियों को सूचित करने के बाद तुरंत टीम यूपी बोर्डर की ओर रवाना हुई। तभी यूपी बोर्डर से पहले ग्राम केसारी पुलिया के पास दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से आते दिखे। चेकिंग के दौरान 48 किंगफिशर बीयर केन कुल 24 लीटर, 180 एलएल वाली अंग्रेजी शराब, आठ पीएम एवं ऑफिसर्स चॉइस के कुल 98 शराब 17.25 लीटर शराब और कुल 41.28 लीटर शराब पुलिस ने जब्त किया है। जिसकी कुल कीमत 17 हजार 760 रुपये आंकी जा रही है।

जिसके बाद आरोपित अमित कुमार जायसवाल (19 वर्ष) ग्राम केसारी थाना रघुनाथनगर निवासी एवं एक नाबालिग बालक से पूछताछ की गई। जिसके बाद उन्होंने बताया कि शराब को छत्तीसगढ़ में बेचने के लिए उत्तरप्रदेश से लाया था। जिसके बाद दोनों से एक मोबाइल और एक मोटरसाइकिल को जब्त कर आरोपितों को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

उक्त कार्रवाई में रघुनाथनगर के थाना प्रभारी रघुनाथनगर जितेन्द्र जायसवाल, सहायक उपनिरीक्षक अजय बघेल, प्रधान आरक्षक राजेश तिर्की, जुगेश्वर मरावी एवं आरक्षक मनोज गुप्ता का विशेष योगदान रहा।

(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय

Most Popular

To Top