Chhattisgarh

शारीरिक मानसिक और भावनात्मक उत्पीड़न का कारण बनती है रैगिंग

कन्या कालेज में आयोजित एंटी रैगिंग जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित छात्राएं।

कन्या कालेज में एंटी रैगिंग जागरूकता कार्यक्रम हुआ

धमतरी , 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । शासकीय नारायणराव मेघावाले कन्या महाविद्यालय, धमतरी में छात्राओं के लिए आज शन‍िवार को एन्टी रैगिंग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डा डीआर चौधरी ने स्वयं के जीवन में घटित घटनाओं के अनुभव को साझा करते हुए इससे होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया तथा कहा कि रैगिंग शारीरिक मानसिक और भावनात्मक उत्पीड़न का कारण बनती है। रैगिंग को रोकने के लिए महाविद्यालय में एक मार्गदर्शक कमेटी का गठन किया गया है जिससे वे अपनी समस्याओं को खुलकर साझा कर सकें।

महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डा रोहिणी मरकाम ने कहा कि महाविद्यालय में होने वाले रैगिंग की वजह से विभिन्न प्रकार के हादसे हो जाते हैं। इनसे सबक लेते हुए सरकार द्वारा एंटी रैगिंग कानून तैयार किया गया है। इसमें जुर्माना भरने से लेकर जेल जाने तक की सजा का प्रावधान है। किसी भी प्रकार से रंग रूप आदि को लेकर आपके या आपके जानने वाले के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है तो इसकी शिकायत एंटी रैगिंग कमेटी के पास दर्ज करवा सकते हैं।

इस अवसर पर डा जेएल पाटले, डा सीएस बांधे, राजेश जांगड़े, हुकेश मारकण्डेय, दामिनी ठाकुर, आकाश साहू, मधु माधव देव, रामचंद सोनी, रोली जांगड़े, पोखराज साहू, डा जयश्री रणसिंह, पूर्णिमा साहू, तीजन साहू, डा सुषमा साहू, गीतांजली टंडन, नरेन्द्र साहू एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सतीश साहू द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन दानेश्वर साहू द्वारा किया गया।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top