HEADLINES

कट्टरपंथी अमृतपाल की पार्टी का नाम हाेगा अकाली दल आनंदपुर साहिब

चंडीगढ़, 04 जनवरी (Udaipur Kiran) । पंजाब की राजनीति में एक नया दल शामिल होने जा रहा है। इस दल की अगुवाई दो मौजूदा सांसद करेंगे। असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद कट्टरपंथी सांसद अमृतपाल ने माघी के अवसर पर नए राजनीतिक दल के गठन का ऐलान किया है।

अमृतपाल के साथी सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने शनिवार को ऐलान किया कि उनकी नई पार्टी का नाम शिरोमणि अकाली दल आनंदपुर साहिब होगा, जिसकी औपचारिक घोषणा 14 जनवरी को मुक्तसर के माघी मेले में होने वाले पंथ बचाओ-पंजाब बचाओ कॉन्फ्रेंस में की जाएगी।

फरीदकोट जिले के कोटकपूरा में गुरुद्वारा पातशाही दसवीं में पहुंचे फरीदकोट से सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने माघी मेले पर आयोजित होने वाली कॉन्फ्रेंस की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया और सभी को नई पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

बैठक के बाद खालसा ने नई पार्टी की जानकारी दी। उन्हाेंने बताया कि पार्टी में राज्यभर से पंथ दर्दी और अच्छे चरित्र वाले लोग शामिल होंगे, जो पंजाब को बचाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी राज्यों द्वारा अधिक अधिकारों की राजनीतिक तौर पर लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पंजाब को बचाने के लिए एक नई राजनीतिक पार्टी का गठन जरूरी हो चुका है और खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह खालसा और उनके परिवार के सहयोग से इस नई पार्टी के जरिए पंजाब को बचाने का प्रयास किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top