– उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता, जमाखोरी पर सख्त नजर- कालाबाजारी रोकने के लिए जिलाधिकारी ने जारी किए निर्देशमीरजापुर, 27 नवम्बर (Udaipur Kiran) । रबी की बुआई को ध्यान में रखते हुए जिले में 2,227 टन डीएपी उर्वरक की रैक पहुंच गई है। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के प्रयास से कोरोमंडल फर्टीलाइजर कंपनी से 379 टन और इंडियन पोटाश लिमिटेड (आईपीएल) से 1,848 टन डीएपी की आपूर्ति की गई है। इसके अलावा 2,600 टन अतिरिक्त डीएपी की मांग के लिए शासन को पत्र भेजा गया है।
जिलाधिकारी ने कालाबाजारी और जमाखोरी पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। कहा है कि उर्वरक की जमाखोरी या अधिक दर पर बिक्री करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए विकास भवन में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। किसान 9305731257 और 9935244484 पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
जोत-बही और खतौनी के आधार पर मिलेगा उर्वरकउप कृषि निदेशक विकेश पटेल ने बताया कि किसानों की सुविधा और उनकी जरूरतों को प्राथमिकता देते हुए जिले में रबी अभियान के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उर्वरक की खरीद पीओएस मशीन से ही संभव होगी। किसानों को उनकी जोत-बही और खतौनी में दर्ज रकबे के आधार पर प्रति हेक्टेयर तीन बोरी डीएपी और अधिकतम सात बोरी यूरिया मिलेगा। किसान सहकारी समिति, क्रय केंद्र और निजी उर्वरक विक्रेताओं से उर्वरक खरीद सकते हैं
उर्वरक उपलब्धता की स्थितिजिला कृषि अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार यादव के अनुसार, जिले में रबी फसलों के लिए पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है।डीएपी: 3,292.97 टनयूरिया: 9,190.27 टनएनपीके: 2,047 टनएसएसपी: 889.89 टन
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा