गुवाहाटी, 07 मार्च (Udaipur Kiran) । असम सरकार ने राभा हाजोंग स्वायत्तशासी परिषद के चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। परिषद का चुनाव 2 अप्रैल को होगा, जबकि मतगणना 4 अप्रैल को की जाएगी।
राज्य सरकार ने चुनावी अधिसूचना जारी कर दी है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 मार्च तय की गई है। 17 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 19 मार्च निर्धारित की गई है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
