हरिद्वार, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन एवं नशा मुक्त शहर-नशा मुक्त गांव व जिंदगी को हां, नशे को अभियान एंव आप्रेशन नई किरण को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को लक्सर कोतवाली पुलिस ने जेएसएस नर्सिंग व प्री मेडिकल कालेज में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम में नशे की रोकथाम के सम्बन्ध में स्कूली बच्चों के साथ नशा मुक्त गांव, शहर, राज्य के सम्बन्ध में चर्चा की गई व गांवों में नशा करने वाले व्यक्तियों की काउंसलिंग कर उन्हें नशा मुक्त करने व नशा बेचने वाले व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने के सम्बन्ध में भी अवगत कराया।
स्कूल के छात्र-छात्राओं को आपरेशन नई किरण के सम्बन्ध में नशे से पीडि़त व्यक्तियों की काउंसलिंग एवं उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोडने के सम्बन्ध में भी अवगत कराया। नशा मुक्त शहर-नशा मुक्त गांव अभियान के अन्तर्गत जिन्दगी को है, नशे को ना के तहत शपथ दिलाई। इसके अतिरिक्त गौराशक्ति एप्स एवं साइबर क्राइम यातायात सुरक्षा के सम्बन्ध में भी विस्तृत जानकारी दी गई।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला