
सोनीपत, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सोनीपत
के पटेल नगर में हाईटेंशन तार से करंट लगने से झुलसे आठ वर्षीय बच्चे की इलाज के दौरान
मौत हो गई। हादसा सोमवार शाम उस समय हुआ जब असद अहमद अपने दोस्तों के साथ किराए के
मकान की छत पर खेल रहा था। खेलते समय उसने एक गिलास में रस्सी बांधकर घुमाना शुरू किया,
जो छत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। गिलास तार से छूते ही तेज करंट
फैला और असद बुरी तरह झुलस गया।
घटना
के बाद मोहल्ले में हड़कंप मच गया। बिजली के झटके से आसपास के दो मकानों की वायरिंग
में भी धमाका हुआ। परिजन बच्चे को गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले गए,
जहां मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि करंट के कारण बच्चे
की त्वचा तक उतर गई थी। असद की अंतिम फरमाइश रसगुल्ला और कोल्ड ड्रिंक थी, जो उसके
पिता अस्पताल के बाहर से लेने गए थे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
असद
अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। परिवार में उसकी दो बहनें हैं, जिनमें से एक की
शादी हो चुकी है। असद के जन्म के बाद घर में खुशी का माहौल था, जो अब मातम में बदल
चुका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पटेल नगर में कई मकानों के ऊपर से हाईटेंशन लाइनें
गुजरती हैं, जिनसे पहले भी खतरे की आशंका जताई जा चुकी थी। इसके बावजूद प्रशासन ने
कोई कदम नहीं उठाया। अब एक मासूम की जान जाने के बाद लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस
ने घटनास्थल का मुआयना किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों की शिकायत
के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
