जौनपुर, 08 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य कराए जाने को लेकर कस्बे वासियों ने इसकी शिकायत स्थानीय विधायक जगदीश नारायण राय से की। निर्माण कार्य में गुणवत्ता को लेकर विधायक ने उक्त मामले में शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र को पत्र लिखा है। उक्त निर्माण कार्य के लोकार्पण हुए अभी महीने भर भी नहीं हुआ था।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना अंतर्गत नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के वार्ड संख्या 4 बंजारेपुर दक्षिणी में तारकोल रोड से लेकर राजेंद्र यादव के मकान तक 100 मी0 सीसी रोड और नाली का निर्माण 10.24 लाख की लागत से कराया गया था। निर्माण के पश्चात शिलापट्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित स्थानीय विधायक जगदीश नारायण राय का नाम लिखवाकर अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी ने जहां तमगा हासिल किया, वहीं लोकार्पण को महीने भर भी नहीं बीते थे कि उक्त सीसी रोड की नाली का साइड वॉल जगह-जगह ध्वस्त हो गया। जिससे उसके गुणवत्ता पर सवालिया निशान खड़े होने लगे।
बता दें कि किसी भी निर्माण कार्य के दौरान अमूमन एक से दो बार अध्यक्ष और अधिशाषी अधिकारी द्वारा कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण किया जाता है और अंत में जेई द्वारा रिपोर्ट देने के बाद ही पेमेंट किया जाता है। अब यहां उक्त लोगों द्वारा किस तरह की जांच की गई थी, वह तो जगह-जगह से ध्वस्त साइड वाल ही बयां कर रहा है। कस्बे के चन्द्रेश यादव, राधेश्याम यादव अवधेश कुमार, श्याम देव, कैलाशनाथ, हीरालाल व अन्य लोगों ने जगह-जगह से ध्वस्त हो गयी नालियों के गुणवत्ता के सम्बंध में नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सहित अध्यक्ष का ध्यान आकृष्ट कराया। लेकिन जब वहां सुनवाई नही हुई तो वे शिकायत लेकर जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय के पास पहुंचे और विधायक को इस बारे में अवगत कराया।
इस मामले में रविवार को (Udaipur Kiran) प्रतिनिधि से दूरभाष पर बात करते हुए विधायक जगदीश नारायण राय ने बताया कि कस्बे के लोगों द्वारा खराब गुणवत्ता के कारण एक महीने में ही नाली टूटने की शिकायत मिली है। जिस पर हमने डीएम को पत्र लिखकर उक्त टूटी हुई की नाली का पुनः निर्माण कार्य कराने के लिए पत्र लिखा है।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव