Uttar Pradesh

काशी तमिल संगमम: प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों एवं दर्शकों के मध्य सवाल—जबाब

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

वाराणसी,22 फरवरी (Udaipur Kiran) । काशी तमिल संगमम के तीसरे संस्करण में सातवें दिन शनिवार को नमोघाट पर पोस्टर पेंटिंग और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने भागीदारी की। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के साथ घाट पर मौजूद दर्शकों ने भी सवाल जबाब किए।

ऋषि अगस्त्य एवं विकसित भारत विषय पर आधारित प्रतियोगिता में विद्यार्थियों से ऋषि अगस्त्य, डॉ एमएस स्वामीनाथन, सीबी रमन, सरदार पटेल, बिरसा मुंडा, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, एकलव्य आवासीय विद्यालय, पीएम स्वनिधि, प्रधानमंत्री आवास, विद्यांजलि, प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना, भारतीय संविधान से जुड़े सवाल पूछे गए। सही जबाब देने वाले विजेता छात्रों और दर्शकों को पुरस्कृत किया गया। केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता का संचालन सीबीसी वाराणसी के सहायक निदेशक डॉ. लालजी ने किया। इस कार्यक्रम में उत्तर भारत की संस्कृति भी दिखी।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top