Madhya Pradesh

हरदा: रोड निर्माण में तराई नहीं होने से मजबूती पर उठ रहे सवाल

हरदा: रोड निर्माण में तराई नहीं होने से मजबूती पर उठ रहे सवाल

हरदा, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के हरदा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत रेसलपुर में झल्लार रोड बनाने में पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है। प्राक्कलन की अनदेखी करते हुए आर.सी.सी. सड़क का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। सड़क की प्राक्कलन के अनुसार बेस बनाकर सड़क नहीं बनाई जा रही है। गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। 6.50 लाख रूपये की लागत से करीब 2.50 मीटर सड़क का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। इंजीनियर निरीक्षण करने में रुचि नहीं दिख रहे हैं। जिसके कारण जहां एक और गुणवत्ता विहीन मटेरियल का इस्तेमाल किया जा रहा है वहीं दूसरी और निर्माणधीन सड़क की तराई नहीं की जा रही है। बिना तराई के सड़क कितनी मजबूत और टिकाऊ बनेगी। उसका अंदाजा सहज तरीके से लगाया जा सकता है। जितना काम हुआ है उसकी गुणवत्ता की परख की जाये तो दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा।

नाबालिग कर रहे काम –

(Udaipur Kiran) की टीम निर्माणधीन मार्ग के पास गुजरी तो देखा कि नाबालिग बच्चे काम करते देखे गए बाल श्रम अधिनियम के नाबालिक बच्चों से काम कराना अपराध है, किंतु आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में नाबालिक बच्चों से काम करवाया जा रहा है। जिसे कोई देखने व सुनने वाला नहीं है।

तराई नहीं की जा रही –

निर्माणाधीन सड़क की तराई नहीं की जा रही है। आर.सी.सी. सड़क की तराई बेहद जरूरी है। तराई से ही सड़क मजबूत और टिकाऊ बनती है, ऐसा प्रावधान है। फिर भी उसका पालन नहीं किया जा रहा है । सुबह -शाम तराई की जानकारी सचिव द्वारा करवाने की बात कही गई । मोटर जल जाने के कारण पानी की समस्या थी। जिसे सुधरवा कर मोटर डलवा दिया गया और तराई होने का दावा किया जा रहा है। मौके पर अधिकारी आकर देखें तो सही स्थिति सामने आ जायेगी। गुणवत्ता विहीन सड़क कितनी टिकाऊ होगी इस पर तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।

ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल –

झल्लार सड़क निर्माण में अनियमित्ता के कारण और गुणवत्ता विहीन मटेरियल का इस्तेमाल करने से ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है। कोई खुलकर विरोध नहीं कर पा रहे हैं। जिला कलेक्टर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा का ध्यान इस और आकृष्ट करते हुए जांच पड़ताल कराकर कार्यवाही करने की मांग की है।

रसलपुर ग्राम पंचायत के सचिव नरेंद्र जाट का कहना है कि साढे 6 लाख की लागत से झल्लार रोड का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। तराई के लिए सुबह-शाम सुचारू रूप से तराई की व्यवस्था की गई है। इसके लिए दो टैंकर वहां खड़े हैं अभी मोटर जल गई थी जिससे दुरूस्थ करवा कर पानी समुचित व्यवस्था की गई है।

हरदा तहसीलदार राजेंद्र पवार का कहना है कि आपके द्वारा झल्लार रोड के घटिया निर्माण का मामला संज्ञान में ध्यान में लाया गया है। इसकी जांच पड़ताल कराकर कार्यवाही की जायेगी और गुणवक्ता युक्त सड़क निर्माण की व्यवस्था करवाई जायेगी ।

हिन्‍दुस्‍थान समाचार/प्रमोद

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top