Uttrakhand

हरिद्वार में विधिक जागरूकता और आत्मरक्षा पर त्रैमासिक कार्यशाला 

यूएसएफ की त्रैमासिक कार्यशाला

हरिद्वार, 09 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उदयन शालिनी फैलोशिप (यूएसएफ) हरिद्वार चैप्टर ने साेमवार काे सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर-2 में विधिक जागरूकता और आत्मरक्षा विषयों पर अपनी त्रैमासिक कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में 150 से अधिक लोगों ने भाग लिया और विभिन्न महत्वपूर्ण सत्रों में जानकारी प्राप्त की।

विधिक जागरूकता सत्र का संचालन सिविल जज (एसडी) और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सिमरनजीत कौर ने किया, जबकि आत्मरक्षा सत्र का नेतृत्व अनुभवी प्रशिक्षक श्रद्धा ने किया। इस दौरान जानकी मंडल, पूर्व छात्रा, ने अपनी प्रेरणादायक यूएसएफ यात्रा साझा की और बताया कि इस कार्यक्रम ने उनके जीवन में किस प्रकार सकारात्मक बदलाव लाए।

कार्यशाला का संचालन प्रिया यादव ने किया, जबकि यूएसएफ हरिद्वार की सहायक कार्यक्रम समन्वयक सिमरन ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस मौके पर संगिता भारद्वाज (रिटेनर वकील), रूपल अरोड़ा (हरिद्वार संयोजक), सीमा (पैनल अधिवक्ता), साक्षी (सलाहकार) और प्रवीण कुमार (आचार्य) भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top