नाहन, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा की अध्यक्षता में मंगलवार काे उपायुक्त कार्यालय के सभागार में जिला सिरमौर के राजस्व अधिकारियों की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में 01 जुलाई से 30 सितम्बर तक के राजस्व प्रकरणों के कार्यों की समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने बताया कि इस तिमाही में तकसीम के 271 मामले, निशानदेही के 804 मामले, इंतकाल के 4075 मामले, नाजायज कब्जा के 7 मामले, और राजस्व प्रविष्टियों में संशोधन के 175 मामलों का निपटारा किया गया। उन्होंने सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारी और कानूनगों को राजस्व कार्यों में तेजी लाने और लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा करने के निर्देश दिए।
सुमित खिमटा ने सभी उपमंडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार की प्राथमिकता है कि राजस्व संबंधी लंबित मामलों का निपटारा जल्द से जल्द किया जाए। इसके लिए इन मामलों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए। इसके अलावा, उन्होंने हर माह राजस्व कार्यों की समीक्षा हेतु एसडीएम द्वारा बैठक आयोजित करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में भूमि विभाजन, सीमांकन, इंतकालात, अवैध कब्जा, लंबित मामले, राजस्व अपील, वारंट बेदखली, वसूली कार्यों, विभागीय जांच, पटवार खानों और कानूनगो कार्यालयों का निरीक्षण, भवन निर्माण और मुरम्मत की प्रगति, सीएजी/पीएसी के पैरा की स्थिति, भूमिहीन परिवारों को भूमि आबंटन, दाखला जमाबंदी, घुमंतू गुज्जरों के प्रकरण, तहसील और उप तहसील भवनों का निर्माण, और अन्य प्रशासनिक कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।
उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने कार्यों को शीघ्र निपटाने और विभागीय गतिविधियों की प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर