Madhya Pradesh

गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति, ऊर्जा विभाग की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन ही प्राथमिकताः रजनी सिंह

रजनी सिंह ने कार्यभार संभाला

– मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की नई प्रबंध निदेशक रजनी सिंह ने कार्यभार संभाला

इन्दौर, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । राज्य शासन के अनुसार गुणवत्ता से बिजली आपूर्ति की जाए, ऊर्जा विभाग की योजनाओं और लक्ष्यों को समय पर पूरा किया जाए, इन्हीं प्राथमिकताओं को पूरा करने के लिए कर्मचारी अधिकारी गंभीरता रखकर कार्य करें। यह बात मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर की नई प्रबंध निदेशक रजनी सिंह ने कही। उन्होंने बुधवार को पोलोग्राउंड स्थित कंपनी मुख्यालय में पदभार संभाला।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति एवं समय पर राजस्व संग्रहण हो, साथ ही कार्य संकाय, विजिलेंस, मानव संसाधन, सिविल, आरडीएसएस , मैंटेनेंस, तकनीकी संकाय, आगामी रबी सीजन से जुड़े सभी कार्यों, दायित्वों का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी के साथ समय पर किया जाए। इससे कंपनी की छवि में और भी सुधार आएगा। उन्होंने मुख्य अभियंता से अनंत चतुर्दशी झांकी, आगामी त्योहार, राष्ट्रपति के इंदौर दौरे इत्यादि को लेकर बिजली प्रदाय व्यवस्था की जानकारी ली। इससे पहले पोलोग्राउंड बिजली कंपनी मुख्यालय पहुंचने पर रजनी सिंह का स्वागत मुख्य महाप्रबंधक रिंकेश कुमार वैश्य, निदेशक पुनीत दुबे, सचिन तालेवार, कार्यपालक निदेशक गजरा मेहता, मुख्य अभियंता एसआर बमनके आदि ने किया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top