बाराबंकी 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोनिवि बाराबंकी के अवर अभियन्ताओं का बहुप्रतीक्षित संघ भवन महादेवा सदन का लोकार्पण गुरुवार को किया गया ।
प्रान्तीय अध्यक्ष इं एन०डी० द्विवेदी, महासंघ के प्रान्तीय अध्यक्ष इं एच०एन० मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं श्रवण कुमार यादव, इं राजर्षि त्रिपाठी, एस०के० त्रिपाठी, रवि वर्मा, एस०के० श्रीवास्तव, कुलदीप कुमार, माता प्रसाद यादव जनपद सचिव, बृजेश कुमार, दीपक जायसवाल, सुरेश चन्द्र, रामानुज मौर्य, क्षेत्रीय अध्यक्ष एस०के० पाल सहित तीनों खण्डों के खण्डीय अध्यक्ष, सचिव व लो०नि०वि० के समस्त अवर अभियन्ताओं एवं अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इं डी० के० सिंह एवं संचालन इं ओ०पी० यादव ने किया। महादेवा सदन संघ भवन के संरक्षक इं भवानी शंकर ने विस्तृत रूप से संघ भवन की उपयोगिता व अन्य समस्याओं पर चर्चा की। वक्ताओं ने वर्तमान में कार्यों की गुणवत्ता एवं आ रही कठिनाईयों के दृष्टिगत विभिन्न बिन्दुओं पर विचार रखे। प्रान्तीय अध्यक्ष श्री द्विवेदी ने वर्तमान में चल रहे विभिन्न विभागीय समस्याओ की विस्तार से चर्चा कर कार्यों की गुणवत्ता बनाये रखने पर जोर दिया। प्रान्तीय खण्ड के अधिशासी अभियन्ता इं अजीत कुमार सोनकर ने संघ भवन निर्माण की बधाई देते हुए अवर अभियन्ताओं को नई तकनीकी का प्रयोग कर कार्यों की गुणवत्ता बनाये रखने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर सहायक अभियंता उदित भटनागर, विनाश कुमार सिंन्हा, अशोक कुमार, एडिशन सिंह, प्रियंक मणि त्रिपाठी, के०पी० सिंह, कुलदीप कुमार, अंशुमान सिंह, अनुज कुमार सहित तीनों खण्डों के सहायक अभियन्ता व अवर अभियन्ता उपस्थित रहे।संघ भवन के निर्माण में योगदान करने वालों को प्रान्तीय अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया।इं डी०के० सिंह ने धन्यवाद दिया व इं प्रबोध कुमार मिश्रा अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी