Uttar Pradesh

वाराणसी नगर निगम के सभी जोन के मकानों में लगेंगे एक साथ क्यूआर कोड

e799622fccc78d1d2c2e163f112ba4f3_1255779430.jpg

—ट्रायल आधार पर कार्यवाही सिर्फ भेलूपुर जोन में हुई,शिविर लगाकर भवन स्वामियों को दी गई जानकारी

वाराणसी, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर नगर निगम के सभी जोनो में स्थित भवनों में एक साथ क्यू0आर0 कोड लगाने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है। ट्रायल आधार पर अभी यह कार्यवाही सिर्फ भेलूपुर जोन में की जा रही थी। इसमें सफलता मिलने पर अब इसे सभी जोनो में स्थित भवनों में लगाये जाने का निर्णय लिया गया है। सोमवार को भेलूपुर जोन के सुंदरपुर स्थित बृजइन्कलेव कॉलोनी के मुंशी प्रेमचन्द पार्क में क्यू0आर0 कोड लगाये जाने के सम्बन्ध में कैम्प लगाया गया।

शिविर में नगर निगम की टीम ने कॉलोनी के भवनों में क्यू0आर0 कोड लगाया। तथा भवन स्वामियों में वितरित किया। कैंप में 164 भवनों में क्यू0आर0 कोड लगाया गया। नगर निगम के भेलूपुर जोन के अन्तर्गत 15000 भवनों में अब तक क्यू0आर0 कोड लगाया जा चुका है। महापौर अशोक कुमार तिवारी एवं नगर आयुक्त अक्षत वर्मा भवनों में क्यू0आर0 कोड लगाये जाने की निरन्तर समीक्षा भी कर रहे है। महापौर ने 15 अगस्त तक पचास हजार भवनों में क्यू0आर0 कोड लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। अफसरों के अनुसार क्यू0आर0 कोड में आम नागरिकों की सुविधा के अन्तर्गत कई प्रकार की सुविधायें प्रदान की गयी हैं, जिसके अन्तर्गत भवनों में लगने वाले क्यू0आर0 कोड में भवन कर, सीवर कर, जलकर, कूड़ा उठान की सूचना, भविष्य में बिजली का बिल जमा करने की सुविधा, अनुज्ञप्ति शुल्क, विज्ञापन शुल्क सहित कई सुविधायें प्राप्त होगीं। महापौर ने भवन स्वामियों से अपील की है कि वे अपने घरों में क्यू0आर0 कोड लगाकर दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठायें। जिससे उन्हें अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी / बृजनंदन यादव

Most Popular

To Top