नैनीताल, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । लोनिवि नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ ने सोमवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला मुख्यालय स्थित द्वितीय वृत्त के अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस दौरान अधीक्षण अभियंता एवं प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता को अलग-अलग ज्ञापन भी दिये।
ज्ञापन में कहा गया है कि कर्मचारी संघ ने एक सप्ताह पूर्व लोनिवि के मुख्य अभियंता को अपनी 11 सूत्रीय मांगों से अवगत कराया था। मुख्य अभियंता ने समस्त अधीक्षण अभियंताओं को पत्र लिखकर इन मांगों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे लेकिन एक सप्ताह के बाद भी अधीक्षण अभियंताओं के स्तर पर उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
कर्मचारी संघ के जनपदीय अध्यक्ष हिमांशु पांडे व सचिव गोधन सिंह नेगी ने बताया कि कर्मचारियों की वर्दी, नियमितीकरण आदि की मांग लंबे समय से की जा रही है। इस कारण आज उन्हें धरना-प्रदर्शन करने को विवश होना पड़ा।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / सत्यवान / वीरेन्द्र सिंह