Uttar Pradesh

227 करोड़ रुपये से तीन सड़कों के चौड़ीकरण कराने की तैयारी में लोनिवि

फोटो--30एचएएम- 8  दर्जनों गांवों को चमकाने को तीन सड़कों के चौड़ीकरण  कराने की तैयारी

हमीरपुर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में करीब सत्तर किमी लम्बाई की तीन सड़कों के चौड़ीकरण कराने के लिए लोनिवि डिपार्टमेंट ने 227 करोड़ रुपये का प्लान तैयार किया है। इन सड़कों के सात मीटर तक चौड़ीकरण होने से दर्जनों गांव न सिर्फ चमकेंगे बल्कि एक लाख ग्रामीणों के लिए आवागमन भी सुगम हो जाएगा।

जनपद में मानक और गुणवत्ता को दरकिनार कर बनाई गई स्टेट और ग्रामीण सड़के मानसून की पहली बारिश में ही उखड़ने लगी हैं। कई गांवों को एक-दूसरे से कनेक्ट करने वाली सड़कों का तो बुरा हाल है। कई किमी. तक सड़के गड्डे में तब्दील हो जाने से ग्रामीणों का निकलना भी दुश्वार हो गया है। सुमेरपुर से पत्योरा जाने वाली सड़क का निर्माण तीस करोड़ रुपये की लागत कराया गया था लेकिन ये साल भर में ही जवाब दे गई। करीब आठ किमी तक सड़क बारिश में ही दरक गई है। उधर, मौदहा, कुरारा, बिंवार और मुस्करा के अलावा सरीला क्षेत्र की सड़के भी बेकार हो गई हैं।

हमीरपुर जिले में राठ से चिकासी पनवाड़ी मार्ग की सड़क बनाने में सौ करोड़ रुपये खर्च हुए थे लेकिन एक साल के अंदर ही पूरी सड़क गड्डे में तब्दील हो गई। वहीं सरीला क्षेत्र में छिबौली से सरीला, जरिया से सरीला की पक्की सड़कें भी पूरी तरह से ध्वस्त हो गई हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर अब लोनिवि ने खस्ताहाल हो चुकी सड़कों की मरम्मत कराने की तैयारी की है लेकिन अभी तक एक भी सड़क को गड्डा मुक्त नहीं कराया जा सका। कुरारा से कालपी मार्ग की फोरलेन सड़क में भी दरारें आ गई हैं।

लोनिवि के अधिशाषी अभियंता एमएल वर्मा ने बताया कि राज्य योजना के तहत यहां की तीन सड़कों के चौड़ीकरण कराए जाने का प्लान बनाया गया है। इसे शासन से हरी झंडी मिलते ही कार्य शुरू कराए जाएंगे।

पच्चीस किमी लम्बी सड़क के चौड़ीकरण में खर्च होंगे 92 करोड़ रुपये

हमीरपुर में करीब सत्तर किमी लम्बाई की तीन सड़कें दुर्दशा के मुहाने आ गई हैं। सड़कों में गहरे गड्डे होने से आए दिन लोग चुटहिल होते है। लोनिवि प्रांतीय खंड के अधिशाषी अभियंता एमएल वर्मा ने बताया कि मौदहा से बिंवार तक 19 किमी. से अधिक सड़क के चौड़ीकरण कराए जाने की तैयारी की गई है। इसमें पैंतालीस करोड़ रुपये खर्च होंगे। कुरारा से मनकी तक पच्चीस किमी की सड़क के चौड़ीकरण में ही 92 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

जालौन के कदौरा से बेरी तक की खस्ताहाल सड़क भी होगी चौड़ीकरण

हमीरपुर जिले के कुरारा क्षेत्र के बेरी से जालौन के कदौरा तक जाने वाली सड़क पूरी तरह से बदत्तर हो गई है। इन सड़कों को बनाने में बड़ी धनराशि खर्च हो चुकी है लेकिन साल भर में ही ओवर लोड वाहनों के चलने से ये सड़क बदत्तर हो गई है। लोनिवि के अधिशाषी अभियंता एमएल वर्मा ने बताया कि बेरी से कदौरा तक तेइस किमी लम्बी सड़क सिंगल है जिसके चौड़ीकरण कराने के लिए नब्बे करोड़ रुपये का एक प्लान भी तैयार कराया गया है।

सड़कों के चौड़ीकरण से आवागमन में एक लाख लोगों को मिलेगा फायदा

हमीरपुर जिले में तीन सड़कों के चौड़ीकरण कराने के बाद बिंवार, लोधामऊ, रूरी पारा, कल्ला, धनपुरा, बांधुर, खड़ेही लोधन, भरखरी, करगांव, भटरा, उमरी, सायर, टीहर, चिल्ली, मनकी, बेरी, समेत दर्जनों गांव चमक जाएंगे। इन गांवों के एक लाख ग्रामीणों को आवागमन भी बड़ा सुगम हो जाएगा। लोनिवि के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि हमीरपुर जिले की तीन बड़ी सड़के सात मीटर तक चौड़ी होने से सड़कों से कनेक्ट गांवों की तस्वीर बदल जाएंगी।

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top