Uttrakhand

उत्तराखंड उच्च न्यायालय में किए गए कार्यों के भुगतान के लिए पीडब्ल्यूडी का सहायक अभियंता रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

नैनीताल, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । राज्य में भ्रष्टाचार का एक और मामला सामने आया है। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता दुर्गेश पंत को हल्द्वानी में 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। खास बात यह है कि आरोपों के अनुसार पकड़ा गया अधिकारी उत्तराखंड उच्च न्यायालय में ठेकेदार द्वारा किये गये कार्यों के भुगतान के बदले भी रिश्वत मांग रहा था।

दरअसल, शिकायतकर्ता ठेकेदार ने सतर्कता अधिष्ठान में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने विद्युत यांत्रिकी खंड लोक निर्माण विभाग भीमताल में उच्च न्यायालय के आवासीय परिसर में 3,00,000 का कार्य किया था। इस कार्य के भुगतान के एवज में सहायक अभियंता दुर्गेश पंत ने 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। इस पर उन्हें हल्द्वानी तिकोनिया में अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग के कार्यालय परिसर से सतर्कता सेक्टर हल्द्वानी की टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। सतर्कता टीम ने आरोपित के आवास और अन्य स्थानों पर भी तलाशी अभियान चलाया और उसकी चल-अचल संपत्ति के संबंध में पूछताछ जारी है। सतर्कता निदेशक डॉ. वी. मुरूगेसन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। साथ ही भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान में जनता से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा है कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी अपने पद का दुरुपयोग कर रिश्वत की मांग करता है या आय से अधिक अवैध संपत्ति अर्जित करता है तो सतर्कता हेल्पलाइन नंबर 1064 या व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9456592300 पर सूचना दी जा सकती है।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top