Uttar Pradesh

छात्रों को सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करायेगा पीडब्लू

उद्घाटन करते

प्रयागराज, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । भारत में सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को गुणवत्तापूर्ण और सस्ती शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से शुक्रवार काे ‘पीडब्लू गवर्मेंट एग्जाम वाला’ की नई शाखा का उद्घाटन किया।

कटरा में यूनिवर्सिटी रोड पर पीडब्लू के डायरेक्टर प्रद्युम्न शुक्ला ने पत्रकारों से कहा कि प्रयागराज और आसपास के जिलों के छात्रों को इस नई ब्रांच से काफी लाभ होगा। उन्होंने बताया कि छात्रों की सहूलियत के लिए इसमें ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों तरह से पढ़ाया जायेगा।

संस्था के उपाध्यक्ष प्रशांत सोनी ने कहा कि यहां अनुभवी शिक्षकों द्वारा लाइव और ऑफलाइन हिन्दी एवं अंग्रेजी में क्लासेस सीबीटी परीक्षा आधारित लैब की सुविधा है। कार्यक्रम का संचालन ब्रांच हेड अतुल सिंह ने अपनी पूरी टीम के साथ किया। उन्होंने मिलने वाली सुविधाओं पर प्रकाश डाला।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top