कीव (यूक्रेन), 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) । यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रविवार को रूस पर ईस्टर के अवसर पर युद्धविराम का केवल दिखावा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा घोषित एकतरफा अस्थायी युद्धविराम के बावजूद रूस ने हमले जारी रखे हैं।
जेलेंस्की ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “ईस्टर की सुबह तक हम कह सकते हैं कि रूसी सेना युद्धविराम का दिखावा करने की कोशिश कर रही है, लेकिन कई जगहों पर वह अब भी आगे बढ़ने और यूक्रेन को नुकसान पहुंचाने के प्रयास कर रही है।” जेलेंस्की ने कटाक्ष किया कि “या तो पुतिन को अपनी सेना पर नियंत्रण नहीं है, या फिर रूस में युद्धविराम सिर्फ दिखावा है- एक अच्छा पीआर स्टंट है।”
यूक्रेनी सेना के अनुसार, ईस्टर के दिन रूस ने 59 बार गोले दागे और फ्रंटलाइन पर पांच आक्रामक प्रयास किए, साथ ही ड्रोन हमलों की भी कई घटनाएं दर्ज की गईं।
जेलेंस्की ने बताया कि यूक्रेन ने भी युद्धविराम के जवाब में “समान दृष्टिकोण” अपनाया है, लेकिन इसके बावजूद रूस की ओर से भारी हथियारों का उपयोग बढ़ता जा रहा है। उन्होंने यह जरूर कहा कि “कम से कम एयर रेड साइरन नहीं बजे, यह एक अच्छी बात रही।”
उन्होंने बताया कि डोनेट्स्क क्षेत्र में यूक्रेनी सैनिकों पर रूस की घात लगाकर की गई गोलीबारी में कुछ जवान मारे गए। जेलेंस्की ने कहा कि इस हमले के ज़िम्मेदार रूसी सैनिकों को “खत्म कर दिया जाएगा।”
दूसरी ओर, रूस के रक्षा मंत्रालय ने भी यूक्रेन पर डोनेट्स्क क्षेत्र में ईस्टर युद्धविराम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। मंत्रालय ने दावा किया कि यूक्रेन ने 48 ड्रोन रूसी क्षेत्र में भेजे, जिससे नागरिकों के बीच हताहत होने की खबर है। इस बीच, रूस के कब्जे वाले खेरसोन क्षेत्र में भी रूस समर्थित अधिकारियों ने यूक्रेनी हमलों की पुष्टि की है।
जेलेंस्की ने रूस से युद्धविराम की पूरी तरह से पालना करने की मांग की और 30 दिन का विस्तार प्रस्ताव फिर से दोहराया। उन्होंने कहा, “यह प्रस्ताव अब भी हमारे पटल पर है। हम जमीनी हकीकत के आधार पर निर्णय लेंगे।”
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
