Jharkhand

मध्यान भोजन के लिए सभी विद्यालयों में लगाएं गैस कनेक्शन : डीसी

बैठक में शामिल अधिकारी

रामगढ़, 24 मई (Udaipur Kiran) । रामगढ़ जिला स्तरीय मध्यान भोजन स्टीयरिंग कम मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक शनिवार को आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता डीसी चंदन कुमार ने किया। इस दौरान विधायक रामगढ़ ममता देवी, विधायक बड़कागांव रोशन लाल चौधरी, सांसद प्रतिनिधि हजारीबाग राजीव जायसवाल बैठक में उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान सर्वप्रथम क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, रामगढ़ बबीता कुमारी की ओर से उपायुक्त सहित बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों को वर्तमान में रामगढ़ जिला अंतर्गत सरकारी विद्यालयों में संचालित मध्यान भोजन और इस संबंध में सरकार की ओर से जारी दिशा -निर्देशों के संबंध में जानकारी दी गई।

जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में मध्यान भोजन के लिए सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से उपायुक्त ने रियल टाइम मॉनिटरिंग के मद्देनजर बीआरपी, सीआरपी सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों एवं कर्मियों काे दिया। मध्यान भोजन से संबंधित निरीक्षण के क्रम में जानकारी के साथ प्रारूप अनुरूप विस्तृत रिपोर्ट को गूगल ड्राइव में अपलोड करना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी विद्यालयों में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से अधिकारियों को विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए पेयजल की व्यवस्था से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

साथ ही उन्होंने विद्यालयों में किचन गार्डन विकसित करने के लिए ऐसे विद्यालय जिसमें किचन गार्डन के लिए जगह उपलब्ध है उन्हें चिन्हित करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उपायुक्त में सभी विद्यालय में गैस कनेक्शन सुनिश्चित करने के तहत अब तक हुए कार्यों की जानकारी लेते हुए शेष बचे विद्यालयों में भी गैस कनेक्शन सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने शिक्षा विभाग की ओर से प्राप्त निर्देश पर रसोइयों का आयुष्मान कार्ड बनाने और 60 साल से ज्यादा उम्र की रसोइयों का वृद्धा पेंशन शुरू करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया।

साथ ही उन्होंने सभी सरकारी विद्यालयों में एक निश्चित समय पर ही बच्चों को एमडीएम देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top